तैयार हो जाएं हाई फीचर्स से लैस कार में सवारी करने के लिए Kia भारत में लांच करने जा रही…

नई दिल्ली। देश की 8वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारत के लिए अपनी नई मिड-एसयूवी के इंटीरियर के डिजाइन स्केच पेश किए हैं। इस स्केच को देखकर आपको एक हाई क्वालिटी लग्जुरियस कार की याद आएगी। जी हां, यह कार बेहद आरामदायक होने के साथ साथ आपको एक स्टाइलिश लुक भी देगा। Kia SUV को भारत में 20 जून को पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग त्योहारों से कुछ पहले की जा सकती है।

नई Kia SUV का नाम ‘Tusker’ या ‘Trailster’ दिया जा सकता है और इसमें अपने सेगमेंट के प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने के लिए ढेरों फीचर्स दिए जाएंगे। नई टेक्नॉलाजी से लैस यह कार बिल्कुल युवाओं को आकर्षित करेगा। Kia SUV के इंटीरियर में बड़ा 10.25-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यहां इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए स्प्लिट स्क्रीन देखा जा सकता है।

Kia की इस एसयूवी में मिलने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम कई फीचर्स से लैस होगा। इसके नीचे यूजर्स के अनुकूल कुछ फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें वेंटिलेशन और एयर कंडीश्निंग को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।

भविष्य खतरे में ! जम्मू-कश्मीर में स्कूली बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, वीडियो हो रहा वायरल …

इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग के रूप में Kia का साउंड मूल लाइटिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो केबिन में बैठे यात्रियों को काफी आकर्षक लगेगी।तो तैयार हो जाएं इस नई टेक्नोलॉजी और हाई फीचर्स से लैस कार में सवारी करने के लिए।

LIVE TV