पहले ही सफ़र में निकल गई तेजस की तेजी, जनता ने चोरी किया ‘प्रभु’ का सपना

तेजस एक्सप्रेसमुंबई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु की लग्जरी फैसिलिटीज से लैस तेजस एक्सप्रेस को अपने पहले ही सफ़र में ढेरों कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अपना पहला सफ़र पूरा कर जब तेजस एक्सप्रेस वापस लौटी तब उसमे सैकड़ों हेडफोन्स गायब मिले। वहीं, सीटों के साथ लगी एलसीडी स्क्रीन पर भी स्क्रैच नजर आए। साथ ही कई यात्रियों ने कोच और टॉयलेट्स में गंदगी की शिकायतें भी कीं।

बता दें रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 22 मई को टी-कॉफी वेंडिंग मशीन, मैगजीन्स और वाई-फाई जैसी कई फैसिलिटीज से लैस तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद रेलवे ने पहली तेजस ट्रेन को मुंबई से गोवा के बीच शुरू किया है।

रेलवे के पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि सफर की शुरुआत में पैसेंजर्स के मनोरंजन के लिए हेडफोन बांटे गए थे। लेकिन उन्हें वापस करने का एलान नहीं किया, हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि पैसेंजर्स इन्हें साथ ले जाएंगे। हालांकि ट्रेन से जो हेडफोन गायब हुए हैं वे ज्यादा महंगे नहीं थे।

उन्होंने कहा रेलवे की तरफ से ट्रेन के लिए नए हेडफोन्स मुहैया करवा दिए गए हैं। साथ ही एलसीडी स्क्रीन में जो स्क्रैच आए थे, उन्हें भी ठीक कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मानसून सीजन में तेजस हफ्ते में 5 दिन मुंबई से गोवा के करमाली तक चलाई जा रही है। इसे बेहतर रिस्पांस मिल रहा है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले 4 महीनों तक का रिजर्वेशन फुल हो चुका है।

उन्होंने कहा तेजस के पिछले सफ़र को देखते हुए रेलवे अफसर प्लान कर रहे हैं कि यात्रियों से ट्रेन को नुकसान न पहुंचाने और गंदगी न फैलाने की अपील करेंगे।

उल्लेखनीय है की दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर इंस्पेक्शन के बाद तेजस का एक रेक शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुआ। यहां सोमवार को इसे हरी झंडी दिखाई जानी थी। लेकिन ट्रेन जब शनिवार को मुंबई पहुंची तो इसके कई कांच टूटे मिले थे।

LIVE TV