तीस्ता जल समझौता मुद्दे को मिल सकती है नई दिशा

तीस्ता जल समझौताकोलकाता। बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने मंगलवार को कहा कि उनका देश तीस्ता जल समझौता मुद्दे के समाधान के प्रति ‘आशान्वित’ है और उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्लादेश की मांग पर विचार करेंगी। उन्होंने कहा, “हम तीस्ता जल समझौता मुद्दे के समाधान के प्रति आशान्वित हैं और इससे भारत एवं बांग्लादेश के संबंधों में और सुधार आएगा। हमारा मानना है कि लंबे वक्त से लंबित तीस्ता जल के बंटवारे के मुद्दे का समाधान होगा।”

खान ने यह भी कहा, “हम तीस्ता के पानी की मांग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) हमारी मांग पर विचार करेंगी।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार ‘उचित विकल्पों’ पर गौर करने के लिए तैयार होती है, तो उन्हें पड़ोसी देश को पानी देने में कोई परेशानी नहीं है।

ममता के वैकल्पिक प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि यह पड़ताल का विषय है।

पिछले महीने भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि लंबे वक्त से लंबित तीस्ता नदी के जल बंटवारे का समाधान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में बदलाव लाएगा।

इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर खान ने कहा, “हमारी प्रधानमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद इस संबंध में दोनों देशों के बीच आगे कोई बातचीत नहीं हुई है।”

मंत्री ने कहा कि भारत-बांग्लादेश नदी मार्ग को भारत विकसित कर रहा है।

LIVE TV