तालाब में नहाने गए चार मासूमों की डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

REPORT-MANOJ

प्रतापगढ। यूपी के प्रतापगढ़ के कोहड़ौर कोतवाली के सूर्यगढ़ गांव में उस समय कोहराम मचा गया जब घर से मोच्छधा नाले के बगल लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गए तालाब में नहाने गए चार मासूमो की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

डूबने वालो में तीन बच्चियां भी शामिल है। बच्चो के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद रहे अन्य बच्चों ने भाग कर सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण भाग कर तालाब पर पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

काफी देर की कोशिश के बाद दो बच्चियों और एक बच्चे का शव हाथ लगा तो परिजन अपने बच्चे को एक उम्मीद में जिला अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

निराश परिजन शव को लेकर जाने लगे तो डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की सलाह दी लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नही हुए और शवों को सीने से चिपकाए बाइक पर ही शव लेकर घर को रवाना हो गए।

जानिए भारत में सस्ती होगी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी , सस्ते में तय होगा सफ़र…

उधर घण्टों मसक्कत के बाद चौथा बच्ची का शव भी ग्रामीणों ने तालाब से खोज निकाला। इस घटना से गांव में मातम का महौल बना हुआ है।

LIVE TV