ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ को मिलेगी यह खास गन, दूर से ही…

सीमा पर ड्रोन की धमाचौकड़ी को पूरी तरह से रोकना के लिए सीमा सुरक्षा बल को बहुत ही जल्द एंटी ड्रोन गन से लैस किया जाएगा। ये स्पेशल गन ड्रोन को मार गिराने में बहुत ही कारगर होंगी। यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है।

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स ड्राफ्ट भेजा गया है। इस स्पेशल गन की बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विक्रेताओं और संभावित निर्माताओं से बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये हैंडहेल्ड एंटी ड्रोन गन सीमावर्ती इलाकों में गश्त करने वाली टीमों के लिए बहुत ही उपयोगी होंगी। दरअसल जब टीम ड्रोन को उड़ते हुए देखती भी हैं तो वह कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यह उनकी फायरिंग रेंज से बाहर होते हैं। लिहाजा यह स्पेशल गन बहुत उपयोगी होंगी।

LIVE TV