डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर किये हस्ताक्षर, चीन को लगा बड़ा झटका

चीन के खिलाफ बीते कई महिनों से लगातार हमलावर दिख रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के मालिकों के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्य कंपनी के नहीं खरीदने की सूरत में देश में टिकटॉक को बैन करने की समय सीमा को तय कर दिया है। इसी के साथ इस संबंध में उनके द्वारा कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि गुरुवार शाम को चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट को 45 दिनें के अंदर ही बैन किये जाने के एक आदेश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हस्ताक्षर किये गये हैं। इसी के साथ सीनेट ने भी एकजुट होकर अमेरिकी कर्मचारियों के टिकटॉक इस्तेमान नहीं करने वाले आदेश पर अपनी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें… इस निर्धारित तिथि तक अब नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल,जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

LIVE TV