मैं पारिवारिक कलह का शिकार बनीं : डॉ श्वेता सिंह  

डॉ श्वेता सिंहलखनऊ। बीते विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी से लखनऊ पूर्वी सीट के लिए चुनाव लड़ने वाली डॉ श्वेता सिंह ने न केवल अपने पद से इस्तीफ़ा दिया बल्कि पार्टी से भी नाता तोड़ लिया है। उनका कहना है कि जब पार्टी में नेता जी की इज्जत नहीं बची तो हम जैसे कार्यकर्ताओं का सम्मान तो बहुत दूर की बात है। उनसे बातचीत की लाइव टुडे की संवाददाता शालू अवस्थी ने…

डॉ श्वेता सिंह हुईं सपा कलह की शिकार 

समाजवादी पार्टी में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रहीं डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया, उसका नतीजा मिला, ‘इग्नोरेंस’।

वो आगे कहती हैं कि पार्टी में तो अब नेताजी की ही इज्जत नहीं बची थी तो हमें कौन पूछता इसलिए मैंने इस्तीफ़ा दे दिया।

उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं ने जमीन से जुड़कर काम किया, शुरुआत से जुड़े रहे, पर जिस तरह से पार्टी में तेजी से चीजें बदल रही हैं, काम करना किसी दम घुटने से कम नहीं था।

मेरा नाम हटाकर किसेटिकट दिया 

श्वेता कहती हैं कि लखनऊ पूर्वी से मेरा नाम पिछले साल ही अनाउंस हो गया था पर मुझे चाचा-भतीजे की लड़ाई में टारगेट बनाया गया।

उन्होंने कहा, “जब टिकट अनाउंस हुआ तब अध्यक्ष अखिलेश जी थे और हमने जी जान लगाकर काम किया। पार्टी और परिवार की लड़ाई से मेरा कोई सरोकार नहीं था, पर मैं शिकार बन गयीं। मुझे समाजवादी खेमे के एक गुट से बाँध दिया गया और इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा। हालाँकि मैंने समाजवादी पार्टी जॉइन किया था न की किसी एक इंसान को। मैं कभी पारिवारिक कलह में नहीं पड़ी क्योंकि आगे चलकर यदि कुछ होता तो परिवार एक हो जाता।”

BJP वाले दूसरी पार्टियों से आये लोगों का स्वागत करते हैं 

आगे चलकर बीजेपी से जुड़ने की बात पर वो कहती हैं कि BJP वाले दूसरी पार्टियों से आये लोगों का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि रीता जी इसका बेस्ट उदाहरण हैं। BJP ने जिस तरह से महिलाओं को बढ़ावा दिया है उससे बहुत एंकरेजमेंट मिलता है।

फ़िलहाल बच्चों को समय दूंगी 

आगे का प्लान पूछने पर श्वेता बताती हैं कि मैं पिछले 5-6 साल से पार्टी में सक्रिय रही हूँ, जमीन से जुड़कर काम किया। इन सबके बीच में मेरे बच्चे नेगलेक्ट हुए और अब मैं परिवार को समेटूंगी जो कहीं न कहीं मुझसे खो सा गया था। आखिर में वे बोलीं कि बहुत दे दी आहुति, अब बस।

LIVE TV