डेविड वार्नर ने तोड़ा पोंटिंग का रिकार्ड

डेविड वार्नरकैनबरा: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक साल में आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के रिकार्ड को तोड़ दिया है।

डेविड वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में 115 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 119 रनों की शतकीय पारी खेली। यह वार्नर का इस साल में खेले गए 22 मैचों में छठा शतक था।

वह इसके साथ ही एक साल में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

एक साल में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिने ने 1998 में 34 मैच खेले थे और नौ शतक लगाए थे।

उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नंबर आता है। गांगुली ने 2000 में 32 मैचों में सात शतक लगाए थे।

वार्नर के अलावा एक साल में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और सचिन (1996) तथा भारत के ही राहुल द्रविड़ (1999) के नाम शामिल हैं।

पोंटिंग और हेडन ने एक साल में पांच शतक लगाए थे। पोंटिंग ने अपने करियर में दो बार 2003 और 2007 में यह कारनामा किया था। वहीं हेडन ने 2007 में एक साल में पांच शतक लगाए थे।

डेविड वार्नर के इसी शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने किवी टीम के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाए जोकि उसका एकदिवसीय में तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।

LIVE TV