डेंगी के प्रकोप से बचने के लिए आज वैक्सीन हो सकती है लॉन्च

डेंगीनई दिल्ली| मौसम बदलने के साथ देश भर में डेंगी का प्रकोप बढ़ने लगता है। देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों पर इसका ख़तरा सबसे ज़्यादा मंडराता है। इस बिमारी से अब तक तमाम लोगों ने  अपनी जान तक गंवा दी है। लेकिन अब डेंगी जैसी खतरनाक बिमारी से किसी की जान नहीं जाएगी। क्योंकि देश में डेंगी की वैक्सीन लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। एम्स में इसको लेकर शनिवार को चर्चा होगी। इसमें उन सारे देशों के एक्सपर्ट शामिल होंगे, जहां डेंगी के वैक्सीन को हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है।

इस बारे में एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि “कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा होगी कि इस वैक्सीन को देश में लॉन्च करना हितकर रहेगा या नहीं। इसके बाद ही सरकार की परमिशन पर इसे लॉन्च किया जा सकता है”।

एम्स दिल्ली और फ्रांस की एक संस्था एफएएम ने समझौता किया है। इसका मकसद डेंगी, जिका वायरस, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के रिस्क, प्रिवेंशन, डायग्नोसिस और इलाज से संबंधित नए प्रोटोकॉल तैयार करना और सरल और सुरक्षित इलाज के लिए रिसर्च करना है। एम्स में होने वाले दो दिनों के कॉन्फ्रेंस में डेंगी वैक्सीन पर चर्चा होगी।

मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर संजीव सिन्हा का कहना है कि “12 देशों में डेंगी वैक्सीन लॉन्च कर दिया गया है। देश में डेंगी हर साल खतरनाक रूप ले लेता है। ऐसे में यह देखना है कि जो वैक्सीन दूसरे देशों में कारगर हो रहा है, क्या वह भारत में भी कारगर हो सकता है। इस पर शनिवार को चर्चा होगी”। उन्होंने कहा कि “अगर वैक्सीन सेफ पाया जाता है तो सरकार से इसे लॉन्च करने की अनुमति लेनी होगी। अब तक जो साफ हो पाया है, उसमें यह पता चला है कि 9 साल तक के बच्चे में यह वैक्सीन बहुत कारगर है। पूरी स्थिति की बात करें तो इसके इस्तेमाल के बाद हॉस्पिटल का खर्च 50 पर्सेंट तक कम हो जाएगा”।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि “हमने इस कॉन्फ्रेंस में उन सभी देशों के एक्सपर्ट को बुलाया है, जो देश इस महामारी से हर साल गुजरते हैं और अब वहां इसके लिए वैक्सीन लॉन्च की गई है। उनका कहना है कि “लगभग एक ही तरह का मच्छर है जो डेंगी और जीका वायरस फैलाता है। अच्छी बात यह है कि भारत में जीका वायरस नहीं है”। डॉक्टर गुलेरिया ने यह भी कहा कि “इस कॉन्फ्रेंस में डेंगी के अलावा ट्रॉमा केयर और कैंसर के इलाज और जांच पर भी चर्चा होगी”।

LIVE TV