डीमॉनेटाइजेशन की अफवाह: RBI ने दिया क्लैरिफिकेशन 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे

पिछले वीकेंड पर मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि 100, 10 और 5 रुपये के करेंसी नोट की पुरानी सीरीज को जल्द बंद किया जा सकता है। कहा जा रहा था कि RBI इसी साल मार्च तक 100, 10 और 5 रुपये के छोटे करेंसी नोट बंद करने के कदम उठा सकता है।
पिछले दिनों एक बार फिर डीमॉनेटाइजेशन होने की अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं। सरकार 100, 10 और 5 रुपये के छोटे करेंसी नोट बंद नहीं कर रही.

RBI ने ट्विट कर यह क्लैरिफिकेशन दिया

रिजर्व बैंक ने छोटे करेंसी नोटों को लेकर यह क्लैरिफिकेशन ट्विटर पर दिया है। उसने कहा है, ‘मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि 100, 10 और 5 रुपये के करेंसी नोट बंद किए जा सकते हैं। इस बाबत हम यह स्पष्टीकरण जारी कर रहे हैं कि ऐसी खबरें सही नहीं हैं।’

LIVE TV