डाटा लीक के बाद Facebook पर लगा ये बड़ा इल्जाम, पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के संचार एवं नीति विभाग के निवर्तमान प्रमुख इलियट शार्ज ने रिपब्लिकन के स्वामित्व वाली राजनीतिक कंसल्टेंसी और पी.आर. कंपनी ‘डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स’ की सेवाएं लेने की पूरी जिम्मेदारी ली है। आरोप है कि इसे फेसबुक के विरोधियों की कमियों को उजागर करने के लिए लिया गया था। शार्ज ने एक ब्लॉग में कहा कि फेसबुक की विधि सलाहकार टीम मामले को समझने के लिए डिफाइनर्स के साथ अपने काम की समीक्षा कर रही है।

Facebook

उन्होंने मंगलवार रात कहा, “हमने डिफाइनर्स को चुनाव के बाद अपने डीसी सलाहकारों में विविधिता लाने के प्रयास के तौर पर 2017 में काम पर रखा था। अन्य कंपनियों की तरह हमें अपनी पहुंच बढ़ानी थी।”

उन्होंने कहा कि फेसबुक ने रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स, दोनों दलों से जुड़ी कंपनियों को लिया था और डिफाइनर्स रिपब्लिकन के मान्यता प्राप्त कंपनी थी।

फेसबुक ने डिफाइनर्स को उसकी प्रैस वीडियो भेजने, सर्वेक्षण करने, दस्तावेज तैयार करने और संवाददाताओं से मिलने के लिए कहा था।

अब गौमाता भी रहेंगी फिट एंड फाइन, नहीं भरोसा तो पढ़ें ये खबर

जनवरी में निवेशक और समाजसेवी जॉर्ज सोरोस ने दावोस में एक भाषण में फेसबुक पर हमला बोलते हुए उसे समाज के लिए खतरा बताया था।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने अब ब्रिटेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वैश्विक नीति और संचार के नए प्रमुख निक क्लेग से संचार कंसल्टेंट के साथ सारे काम की समीक्षा करने के लिए कहा है।

डिफाइनर्स विवाद ने फेसबुक के निवेशकों को जुकरबर्ग पर कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ाया जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

LIVE TV