डाक कर्मियों की लापरवाही से छात्रवृत्ति के चेक डूबे

डाक कर्मियों सुल्तानपुर । कूरेभार डाक के कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं। कस्बे में स्थित डाकघर में आए दर्जनों अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के चेक उन्हें समय पर नहीं मिला, जिस कारण उसकी वैधता अवधि खत्म हो गई। केंद्र सरकार द्वारा संचालित मौलाना आजाद एजुकेशनल फाउंडेशन छात्रवृत्ति का चेक समय पर न प्राप्त होने के कारण चेक लैप्स हो गया। इस कारण छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में रोष है।

12 जुलाई को चेक दिए
वहीं यास्मीन बानो (चेक संख्या 036175) और शहरीन बानो रबीन अहमद (चेक संख्या 036050) ने बताया कि इनकी छात्रवृत्ति का चेक 28 जून, 2016 को कूरेभार डाकघर से डिलेवरी दिखाकर चेक को उसी डाकघर के पोस्टमैन सी.पी. सिंह अपने पास ही रखे रहे और उपभोक्ता को लगभग पखवाड़ा भर बाद 12 जुलाई को चेक दिए, तब तक चेक 10 जुलाई को ही लैप्स हो चुका था।

इसी तरह फरजाना बानो (चेक संख्या 036608) और नाजरीन बानो (चेक संख्या 036609) के भी चेक हल्का पोस्टमैन सुरेश तिवारी की लापरवाही की वजह से डाकघर में 28 जून को डिलीवरी दिखाकर दूसरे के हाथों में करके अपनी ड्यूटी की खाना पूर्ति कर दी।
जब छात्राओं को अपना चेक मिलता न देखकर अपने चेक की खोजबीन करनी शुरू कर दी, तो पता चला कि चेक दे दिया गया है। अभिभावकों के काफी प्रयास से चेक 13 जुलाई को प्राप्त हुआ। यही नहीं, यहां के पोस्टमैन स्पीड पोस्ट जैसी पंजीकृत डाक को उपभोक्ता से पावती पर हस्ताक्षर करवाना मुनासिब नहीं समझते, बल्कि स्वयं उपभोक्ता का हस्ताक्षर बनाकर मनमानी तरीके से कार्यालय में जमा कर देते हैं।

इसी प्रकार एटीएम कार्ड एवं गोपनीय एटीएम पिन, नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड आदि अपने मनमानी तरीके से अनाधिकृत व्यक्तियों से वितरण करवाते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस बाबत उप डाकपाल ने बताया हम इन डाककर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, जबकि ये कृत्य गलत है। इन पर कार्रवाई करने का अधिकार रिपोर्टिग कार्यालय को है, करना हो तो करे। इस संबंध में जब प्रधान डाकघर के अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV