गूगल ने फैलाया रायता, #DU सर्च पर खुल रहा मायानगरी का संसार, यूनिवर्सिटी शर्मिंदा

DU सर्चनई दिल्‍ली। आराधना सिंह नाम की एक छात्रा डीयू की साइट खोलकर शर्मिंदा हो चुकी है। उसका कहना है कि इस तरह के मामले छात्रों और उनके अभिभावकों को शर्मसार करते हैं। हालांकि, आराधना इस मामले की लिखित शिकायत नहीं करना चाहती हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ बदमाश जानबूझकर अपने लिंक्स को वायरल करने के लिए चर्चित की वर्ड जैसे #DelhiUniversity और #girls को टारगेट करते हैं। कुछ छात्र संगठनों ने इस मामलों को गंभीरता से लिया है। इस पर कार्रवाही की मांग कर रहे हैं।

दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे एडमिशन का अपडेट लेने के लिए यदि आप सोशल साइट का सहारा ले रहे हैं, तो आपको शर्म से लाल भी होना पड़ सकता है। क्‍

योंकि सोशल साइट ट्विटर पर DU कीवर्ड सर्च करने पर टॉप 10 रिजल्ट में पोर्न साइट्स की लिंक और अश्लील तस्वीरें सामने आ रही हैं। डीयू में दाखिले की इच्छुक 21 साल की एक लड़की ने जब ट्विटर पर सर्च किया, तो वह दंग रह गई। इस मामले में डीयू प्रशासन और ट्विटर के अपने-अपने तर्क हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की आराधना सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहती हैं। एडमिशन से जुड़े अपडेट्स लेने के लिए उन्होंने ट्विटर पर जाकर DU सर्च किया, तो दंग रह गईं। टॉप 10 सर्च रिजल्ट में कई पोर्न वेबसाइट्स की लिंक और अश्लील तस्वीरें सामने देखकर आराधना शर्मसार रह गईं। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बारे में मौखिक सूचना दी है। लेकिन देश के जाने-माने इस संस्थान के पास कोई इंटरनेट मॉनिटरिंग सेल ही नहीं है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर नीता सहगल ने बताया कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई टीम नहीं है, जो सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर लगाम रख सके। इसके बारे में पुलिस को सूचना देनी चाहिए और केस दर्ज कराना चाहिए। वहीं, ट्विटर इंडिया का कहना है कि यदि किसी संस्थान के नाम पर ऐसा हो रहा है, तो उसे इसकी शिकायत करनी चाहिेए। इसके बाद ही ट्विटर ऐसे किसी कंटेट या लिंक वहां से हटा पाएगा। बिना उसके संभव नहीं है।

LIVE TV