ट्रैक्टर रैली में बवाल को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है, अब तक 22 FIR, डकैती की धाराओं में केस दर्ज

तीनो नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने 200 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं पर अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि डकैती और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।

पुलिस ने इन धाराओं के तहत केस दर्ज किए

  • धारा 395 (डकैती)
  • 397 (लूट और जानलेवा हमले की कोशिश)
  • 120बी (आपराधिक साजिश)

उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि मंगलवार की हिंसा में 300 जवान घायल हुए हैं। एक एडिशनल DCP पर तलवार से हमला किया गया।

लाल किले, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है
पुलिस ने सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। यहीं से किसान आंदोलन की ज्यादातर एक्टिविटीज चल रही हैं। उधर, लाल किले पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को लाल किले पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को लाल किले में तोड़फोड़ की थी।

LIVE TV