ट्रेन से टकराकर हुई दो जंगली हाथियों की मौत, वन महकमे में हडकंप !

रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार: आज एक बार फिर दो हाथियों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना हरिद्वार वन विभाग के हरिद्वार रेंज में घटी। आज सुबह चार बजे यहां स्थित जमालपुर कला क्षेत्र में जंगली गजराजों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था|

उसी दौरान दिल्ली से आ रही ट्रेन से दो युवा हाथी टकरा गए और दोनों ने घटना स्थल पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
हरिद्वार-देहरादून जनपद के वन क्षेत्रों से गुजर रहे रेलवे ट्रैक यहां मौजूद वन्यजीवों के लिए काल बनते जा रहे हैं। आज एक बार फिर जमालपुर कला क्षेत्र में दो जंगली गजराजों की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।

बढ़ती आबादी व सिमटते जंगल व तेज रफ्तार ट्रेने इन हाथियों की मौत की वजह बन चुके हैं। राज्य गठन के बाद से अब तक तीस के करीब जंगली हाथी व सैकड़ो की संख्या में वन्यजीव इन ट्रेनों की चपेट में आ कर दम तोड़ चुके हैं।

WhatsApp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए चैट्स में करने जा रहा ये बदलाव

आज घटी घटना के बाद सकते में आये वन महकमे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार किस ट्रेन से यह घटना घटी व उसकी क्या गति थी इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह पहली बार नही है जब जंगली हाथियों का झुंड आबादी से सटे इन क्षेत्रों में पंहुचा हो। इस क्षेत्र में लगातार इनकी आवजाही बनी रहती है मगर उसके बावजूद भी लगातार गश्त के दावे किए जाते रहे हैं|

मगर ये दावे महज कागजो तक ही सिमट कर रह जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके कारण तलाशे जाएंगे उसके बाद उस पर इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक पहल की जाएगी।

हर बार इस तरह की घटनाओं के बाद उत्तराखंड वन महकमा व रेलवे विभाग तमाम योजनाएं बनाता है, मगर वो योजनाएं कभी भी धरातल पर उतरती नजर नही आती हैं |
इन विभागों की नाकामी के चलते ही हर वर्ष जहां सैकड़ो वन्यजीव तड़प–तड़प कर काल के गाल में समाते हैं तो वहीं दूसरी ओर हजारो रेल यात्रियों पर भी दुर्घटना का संकट मंडराता रहता है|

LIVE TV