कोहरे के चलते कई ट्रेन रद्द, बढ़े सड़क हादसे

सर्दी के मौसम में इस बार न्यूनतम तापमान के नए रिकॉर्ड बनने के बाद अब कोहरे ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार रात से तकरीबन पूरा देश कोहरे की चादर में ऐसा लिपटा कि शुक्रवार को भी पूरे दिन दृश्यता बेहद कम बनी रही। खासतौर पर राष्ट्रीय राजधानी समेत समूचे उत्तर भारत में कोहरे ने जमीन से आसमान तक यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कई जगह सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत की भी खबर है।

ट्रेन रद्द

कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आने से उत्तर भारत में 55 ट्रेन पूरी तरह रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि 25 को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस सहित 11 अहम ट्रेन 2 से 3 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। हालांकि प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि इस बार कोहरे में संचालन के लिए लगाई गई जीपीएस आधारित ‘फॉग पास’ सेफ्टी डिवाइस के कारण पिछले सालों के मुकाबले स्थिति में सुधार है। पूरे रेलवे नेटवर्क में 6940 डिवाइस लगाई गई हैं, जिनमें 2648 डिवाइस उत्तर रेलवे में लगी हैं।

कोहरे से जहां राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर जगह-जगह जाम की स्थिति रही, वहीं सड़क हादसों ने भी यातायात को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खेकड़ा के पास कोहरे के कारण 15 वाहन टकराने से 10 से अधिक वाहन चालक घायल हो गए।

किले की दीवारों से आज भी टपकता है खून, देखने के लिए चाहिए मजबूत कलेजा…

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लखनऊ-बरौनी नेशनल हाइवे-28 और किशनगंज में भी दो अलग-अलग हादसों में कोहरे के कारण दर्जनों वाहन आपस में टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। महाराष्ट्र में भी मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

कई जगह बर्फबारी, गिरेगा तापमान
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी हिमपात और बारिश की संभावना जताते हुए उच्च क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों के तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं।

पीएम के बाद राहुल भी कोहरे में फंसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बृहस्पतिवार को कोहरे के कारण दिल्ली से जालंधर के लिए समय पर उड़ान नहीं भर पाया था, तो शुक्रवार को इसका असर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे पर पड़ा। राहुल को कम दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाने से अपना अमेठी दौरा रद्द करना पड़ा। बृहस्पतिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर विमान में ही फंसे रहे थे।

जन्नत से कम नहीं है अलची मॉनेस्ट्री के पर्यटन स्थल

कोहरे का विमान सेवाओं पर असर
400 फ्लाइट का संचालन प्रभावित हुआ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर
02 दिन बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार रात तक संचालन पर रहा है कोहरे का प्रभाव
02 घंटा शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह बंद रहा फ्लाइट संचालन
50 मीटर से भी कम रह गया था  7.30 बजे से 9.30 बजे तक दृश्यता का स्तर
06 फ्लाइट को करना पड़ा रद्द, उतरने वाली 10 फ्लाइट भेजनी पड़ी जयपुर-लखनऊ
02 फ्लाइट दिल्ली के लिए आने वाली रद्द करनी पड़ी झारखंड के रांची एयरपोर्ट पर
54 फ्लाइट का संचालन प्रभावित रहा शुक्रवार सुबह बंगलूरू एयरपोर्ट पर

LIVE TV