ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा पर लोगों से वसूले गए 7 करोड़ 25 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद डिवीजन ने पिछले एक महीने में बिना टिकट के यात्रा करने वाले सवा लाख लोगों से 7 करोड़ 25 लाख रुपए वसूले है। इसकी जानकारी मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर DCM सुधीर सिंह ने दी है। सुधीर सिंह ने बताया कि किराया और जुर्माना मिलाकर हमने लगभग 7 करोड़ 25 लाख रुपये वसूले हैं।

Image

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, त्योहार के दिनों में एक स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें मुरादाबाद से गुजर रहे 1.25 लाख यात्रियों को ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बिना उपयुक्त टिकट सफर करते हुए पाया गया। इन सभी को पेनाल्टी देनी पड़ी। जुर्माने में इकट्ठा हुआ पैसा लगभर 7 करोड़ के अधिक है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच तक में भी कंफर्म रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमत‍ि दी जा रही है। जो यात्री वेटिंग में हैं, उन्हें बिना टिकट सफर करने वाला माना जाता है। लेकिन, अब संक्रमण कम होने के बाद पहले की ही तरह ट्रेनों में लोगों ने सफर करना शुरू कर द‍िया है। ज‍िन्हें टिकट नहीं मिलता है, वे टिकट के बिना ही स्लीपर और बाकी रिजर्व्ड कोच में बैठ जाते हैं।

LIVE TV