ट्रेंड करने लगा बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने का वीडियो, ट्विटर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बुलंदशहर के बुजुर्ग को बंधक बनाकर मारपीट करने औऱ दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने ट्विटर पर भी केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि बिना सत्यतता जाने बिना वीडियो ट्विटर पर चला और ट्रेंड कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा लगाई है। ट्विटर के साथ ही उन सभी लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है जिन्होंने यह वीडियो ट्वीट किया था।

आरोपियों में पत्रकार राणा अय्यूब, स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी व जुबैर शामिल हैं। पुलिस लगातार अन्य आरोपियों को ट्रेस कर रही है। वहीं इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

आपको बता दें कि सोमवार की घटना का वीडियो वायरल हुआ और पीड़ित का एक और वीडियो मंगलवार को ट्विटर पर ट्रंड करने लगा। इसमें आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से धर्म विशेष के नारे लगवाए। जिसके बाद पुलिस ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश मानते हुए वीडियो वायरल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया।

LIVE TV