ट्रंप के भाषण में ‘सो गया नन्हा ट्रंप’, खूब उड़ा मजाक

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की लगभग 80 मिनट की ‘स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच’ के दौरान एक विशेष अतिथि सो गया गया। विशेष अतिथि को स्‍पीच के दौरान सोता देख जहां मेलानिया ट्रंप को शर्मिंदगी महसूस हुई, वहीं मीडिया और डोनाल्‍ड ट्रंप के आलोचकों को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पर तंज कसने एक मौका मिल गया। अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल, जोशुआ ट्रम्प नाम के 11 साल के एक बच्‍चे को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच’ के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन हुआ ये कि कार्यक्रम के दौरान जोशुआ सो गया।

अपनी स्पीच के दौरान जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का अपना वादा दोहरा रहे थे, उस वक्त जोशुआ ट्रंप झपकी लेते हुए नजर आया। एक शख्स ने इस दृश्‍य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसे शेयर करते हुए उसने लिखा- ‘जोशुआ ट्रंप राज का राज।

अमेरिका में सोशल मीडिया पर जोशुआ को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। दरअसल, ट्रंप सरनेम होने की वजह से जोशुआ के साथ पढ़ने वाले बच्चे उसे काफी परेशान करते थे। जोशुआ के माता-पिता ने बताया कि ट्रंप सरनेम होने की वजह से उसके साथी उसे ‘इडियट’ और ‘स्टुपिड’ कहकर चिढ़ाते थे। इसलिए उन्होंने उसे स्कूल से निकाल लिया, लेकिन एक साल बाद जब वह लौटा तो छात्रों ने ऐसा करना जारी रखा। इसके बाद उसकी मां ने उसके लिए एक नई बस का इंतजाम किया, लेकिन पहले ही दिन ड्राइवर ने उससे उसके नाम के बारे में पूछा। जोशुआ उन 13 लोगों में था जिसे अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने आमंत्रित किया।

UP सरकार पेश कर रही है प्रदेश का सबसे बड़ा बजट, देखें अपडेट्स live…

जोशुआ ट्रंप का ‘स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच’ कार्यक्रम में सोता हुआ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। अब इस फोटो के जरिए लोग डोनाल्‍ड ट्रंप का मजाक बना रहे हैं। कई लोगों ने जोशुआ ट्रंप की तस्वीर शेयर करते हुए दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी। जैफरी इवन गोल्ड ने ट्वीट करके लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के स्टेट ऑफ द यूनियन के दौरान हम सब जोशुआ ट्रंप बन गए थे।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- जोशुआ ट्रंप एक मात्र अच्छा ट्रंप है।

LIVE TV