ट्रंप के भाषण पर अमेरिकी स्पीकर ने मॉडल की तरह बजाई तालियां, वीडियो वायरल

वॉशिंगटन। मंगलवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में अपना दूसरा स्‍टेट ऑफ द यूनियन दिया। इस मौके पर डोनाल्‍ड ट्रंप जब अमेरिका में शांति और समानता की बात कर रहे थे तो उस समय स्‍पीकर नैंसी पेलोसी जो कि डेमोक्रेटिक पार्टी की हैं, की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। जिस व्‍यंगात्‍मक अंदाज में उन्‍होंने ट्रंप की तरफ देखा, वह इस समय सोशल मीडिया पर छाया है।

ट्विटर पर पेलोसी की ओर से बजाई गई तालियों पर जमकर मीम बन रहे हैं और लोग इसे कई-कई बार रि-ट्वीट कर रहे हैं। बदले की राजनीति पर बोले ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने वार्षिक संबोधन में ‘बदले की राजनीति’ पर कई बातें कहीं। उन्‍होंने अपने संबोधन में इस राजनीति को बंद करने की वकालत की। जिस समय ट्रंप अपनी बात रख रहे थे, पेलोसी तालियां बजा रही थीं।

ट्रंप ने उनकी तरफ देखा और पेलोसी के हावभाव कैमरे में कैद हो गए। वह सिर्फ ट्रंप की तरफ देख रही थीं और उनके हावभाव से साफ पता लग रहा था कि ट्रंप की बातों से वह हैरान हैं। इसके बाद तो ट्विटर पर जैसे मीम की बाढ़ सी आ गई और पेलोसी के एक्‍सप्रेशन वायरल हो गए। ट्रंप के भाषण को सुनकर निराश पेलोसी द हिल्‍स की ओर से बताया गया है कि पेलोसी की यह प्रतिक्रिया इसलिए भी खास है क्‍योंकि वह ट्रंप की स्‍पीच को लेकर काफी उदासीन हैं।

UP सरकार पेश कर रही है प्रदेश का सबसे बड़ा बजट, देखें अपडेट्स live…

ट्रंप ने 82 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कि डेमोक्रेट्स को अमेरिका-मैक्सिको पर बनने वाली बॉर्डर वॉल के लिए फंडिंग पर जारी विरोध को खत्‍म कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने गैरकानूनी अप्रवासन को ‘आकस्मिक राष्‍ट्रीय संकट’ करार दे डाला।

LIVE TV