ट्रंप का दावा, हमने अलकायदा के इस आतंकवादी का किया सफाया

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसैना की कार्रवाई में अल-कायदा से जुड़े जमाल अल-बदावी के मारे जाने की पुष्टि की है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि हमारी सेना ने अमेरिकी नौसेना के जहाज पर हमले के साजिशकर्ता को मारकर हमले में मारे गये सैनिकों और घायलों को न्याय दिलाया है। उन्होंने कहा हम कट्टरपंथी इसलामी आतंकवाद के खिलाफ कभी भी लड़ाई नहीं रोकेंगे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने भी बदावी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गत एक जनवरी को यमन के मारिव प्रांत में अमेरिकी सेना ने उसे मार गिराया।

अखिलेश के समर्थन में संसद के अंदर साथ दिखा गठबंधन, जानें मामला

बदावी को अक्टूबर 2000 में यमन के अदेन बंदरगाह में अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस कोल पर हमले के प्रमुख आरोपी था। विस्फोटों से भरी एक छोटी नाव द्वारा किए गए आत्मघाती बम हमले में 17 अमेरिकी नाविकों की मौत हो गयी जबकि 39 घायल हुए थे।

LIVE TV