टोयोटा कार की बिक्री नवंबर में 15 फीसदी घटी, ये रही बड़ी वजह

बेंगलुरू। जापान की वैश्विक कार निर्माता के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि उसने नवंबर में कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 की इसी महीने में कंपनी ने 13,420 वाहनों की बिक्री की थी, जोकि सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट है।

टोयोटा कार

टीकेएम ने यहां एक बयान में कहा, “नवंबर में कंपनी ने कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 10,721 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि इटियोस सीरीज के 660 वाहनों का निर्यात किया गया।”

वहीं, साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,420 वाहनों की बिक्री की थी और इटियोस सीरीज के 686 वाहनों का निर्यात किया था।

टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन. राजा ने कहा, “विनिमय दर में उतार-चढ़ाव, ईंधन की बढ़ती लागत और उच्च ब्याज दर से ग्राहक प्रभावित हुए है, जिसका असर वाहन उद्योग पर पड़ा है। उत्सव अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में मांग में गिरावट दर्ज की गई।”

‘सबके लिए घर’ योजना का लक्ष्य 2020 तक पूरा होगा : हरदीप सिंह पुरी

राजा ने कहा, “नया साल आने को है। हमें उम्मीद है कि साल के अंत में बिक्री बढ़ेगी।”

सूबे में चुनाव के बाद होगी बड़ी साजिश का, सिंधिया ने किया खुलासा

टाटा मोटर्स कॉर्पोरेशन और पुणे की कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. के बीच का संयुक्त उद्यम दो दशक पुराना है, जिसमें जापानी कंपनी की 89 फीसदी हिस्सेदारी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV