जबरदस्त कमाई के साथ पहले दिन ही ‘तीसरी धमाल’ का टोटल कमाल देखने को मिला…

जब किसी बड़े निर्देशक की फिल्में असफल होने लगती है तो दौड़ में अपने आपको बनाए रखने के लिए वह अपनी हिट फिल्म के सीक्वल की ओर लौटता है। ग्रांड मस्ती, सुपर नानी और ग्रेट ग्रांड मस्ती की असफलता के बाद निर्देशक इंद्र कुमार को ‘धमाल’ सीरिज की याद आई। धमाल (2007) और डबल धमाल (2011) के बाद उन्होंने इस सीरिज की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ (2019) नाम से बनाई है।

जबरदस्त कमाई के साथ पहले दिन ही 'तीसरी धमाल' का कमाल
टोटल धमाल में कुछ किरदार धमाल सीरिज के हैं। कुछ कलाकार वही हैं लेकिन उनका किरदार बदल गया है। कुछ नए कलाकार भी जोड़ लिए गए हैं। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अजय देवगन जैसे सितारे कई बार इंद्र कुमार के साथ काम कर चुके हैं और इस बार उन्होंने सभी को साथ में जमा किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ज़ाहिर की मंत्री बनने की इच्छा…

करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l

अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित सहित ढ़ेर सारे सितारों वाली फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पहले दिन कमाल कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

इस शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टोटल धमाल रिलीज़ हुई। फिल्म ने 16 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग ली है। बिना किसी हॉलीडे के इस कलेक्शन काफी अच्छा माना जा सकता है।

LIVE TV