टेस्ट डेब्यू करते ही श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला अर्धशतक, रहाणे के लिए पैदा हुआ खतरा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस टेस्ट का रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हिस्सा नहीं हैं। वहीं, विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। यही नहीं, मुकाबले से दो दिन पहले केएल राहुल भी चोट के चलते दोनों मैचों से बाहर हो गए।

वहीं, भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। इस टेस्ट में श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है। जिसमें उन्होंने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा है।

बता दें कि एक समय टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 90 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है। श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था। कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

वहीं, पहले टेस्ट की कप्तानी कर रहे है अजिंक्य रहाणे को झटका लगा है। वह खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर होने के करीब हैं। अजिंक्य रहाणे इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक ठोकने वाले रहाणे उस पारी के बाद से कुछ नहीं कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में रहाणे 35 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

LIVE TV