टूटी-फूटी सड़क से लोगों को हो रही परेशानी, कई साल पहले बनी थी सड़क

REPORT –SANDEEP SHRIVASTAV

आजमगढ़।  आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील के अतरौलिया ब्लाक के रिठिया गांव में जाने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बह रहा है। बारिश में सड़क पर आधा फिट किचड लगा है। जिससे गांव के लोगों के आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। लेकिन गांव के ग्राम प्रधान से लेकर जिले के आला अधिकारी भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे है।

टूटी-फूटी सड़क

जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर दूर स्थित रिठीया गांव में आने-जाने के लिए सड़क है। कुछ वर्ष पहले सड़क काफी अच्छी बनी थी। लेकिन आबादी बढ़ने के साथ लोगों ने सड़क किनारे मकान बना लिया लेकिन मकान के सामने नाले का निर्माण नहीं किये।

इस शख्स ने शौक के चक्कर में शरीर का किया ऐसा हाल, जिससे बन गया जीता जागता शैतान

जिससे घरों का पानी सड़को पर जाने से सड़क धीरे-धीरे टूट गयी। सड़को पर गढ़ढ्े हो गये। सड़को पर यही गढ्ढे बरसात में ग्रामीणों के लिए मुसिबत का सबब बन गये है। बारिश होने के कारण सड़क पर पानी और किचड़ से भर गयी है। हालत यह है कि दूसरा रास्ता न होने के कारण लोगों को इस किचड़ से भरी सड़क से होकर गुजना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

 

LIVE TV