नहीं सुनाई पड़ेगा लाइट,कैमरा और एक्शन, फिल्म और टीवी के लोग हड़ताल पर

टीवी इंडस्ट्रीमुंबई : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले 2.50 लाख लोग आज से हड़ताल पर जाने वाले हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज ने 14 अगस्त की रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है.

यह हड़ताल निर्माताओं की वादा खिलाफी की वजह से हो रही है. फेडरेशन ने इस बार नए एग्रीमेंट में कामगारों की मांगों में उनका मेहनताना, सुरक्षा, समय पर भुगतान, काम करने की समय सीमा और बीमा शामिल है.

यह भी पढ़ें : स्टंट के दौरान घायल हुए टॉम क्रूज, देखें वीडियो

इस हड़ताल में 22 संस्थाएं शामिल हैं. हड़ताल में फिल्म एवं टीवी के सभी कामगार, टेक्नीशियन और कलाकार शामिल हैं.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी और जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा ने इस बात की पुष्टि की है.

फेडरेशन काफी लंबे समय से मांग करता रहा है कि आठ घंटे की शिफ्ट हो और हर अतिरिक्त घंटे के लिये डबल पेमेंट हो. हर क्राफ्ट के सभी कामगारों , टैक्नीशियनों और कलाकारों आदि की चाहे वह मंथली हो या डेलीपैड, पारिश्रमिक में तत्काल वाजिब बढ़ोत्तरी बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, मिनीमम रेट से कम पर एग्रीमेंट नहीं माना जायेगा. साथ ही जॉब सुरक्षा, उत्तम खानपान और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधाएं और ट्रेड यूनियन के प्रावधान हमारी प्रमुख मांग है.

इस हड़ताल का इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ेगा. कई सीरियल के नए एपिसोड का टेलीकास्ट भी खटाई में पड़ेगा और कई फिल्मों की शूटिंग पर भी असर पड़ेगा.

 

 

LIVE TV