टीकाकरण से पहले भारत को WHO की चेतावनी, दावा- कोरोना का दूसरा साल पहले से भी होगा कठिन

न ही सिर्फ देश बल्कि कोरोना का सितम पूरी दुनिया पर जारी है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन दिनों लोगों को इस वायरस से राहत मिली है। कई देशों में कोरोना के दौनिक मामलों में कमी दर्ज की गई व कई अन्य देशों में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण भी शरु किया जा चुका है। वहीं इसके बीच विश्वा स्वास्थ्य संगठन (WHO) से एक ऐसा दावा किया जा रहा है जो आपको एक बार फिर चिंता में डाल सकता है। विश्वा स्वास्थ्य संगठन ने दावा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा साल पहले से कई गुना घातक हो सकता है।

यदि बात करें डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान की तो उनके अनुसार दूसरा साल बेहद कठिन होने वाला है। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी का दूसरा वर्ष ट्रांसमिशन डायनामिक्स पर पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है। यह बात रयान की तरफ से बीते दिन एक सवाल-जवाब वाले सत्र में पूछी गई थी जिसका उन्होंने जवाब दिया है।

LIVE TV