टाटा मोटर्स यूनियन का रतन टाटा को समर्थन, मिस्त्री के पत्र को बताया बकवास

टाटा मोटर्स यूनियनमुंबई| टाटा मोटर्स यूनियन अब टाटा संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। कर्मचारियों ने कहा है कि हटाए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के नेतृत्व पर उनका भरोसा नहीं रहा। 7,250 सदस्यों वाले मजबूत संघ ने कंपनी समूह के शेयरधारकों को मिस्त्री द्वारा लिखे पत्र में उन आरोपों को बकवास करार दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ट्रेड यूनियन के हित में एक ‘महत्वपूर्ण सुधार के लिए उपाय’ को नजर अंदाज कर दिया गया।

बुधवार को जारी एक पत्र में संघ ने कहा, “मिजर फॉर परफॉर्मेस’ पहल के बारे में संघ के सदस्यों को नहीं समझाया गया, जबकि इस मुद्दे पर 16 बैठकें हुईं। यही कारण है कि मिस्त्री पर से हमारा भरोसा उठ गया।”

टाटा मोटर्स यूनियन द्वारा लिखे पत्र के मुताबिक, “प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 दिनों के अंदर मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने का मौखिक तौर पर भरोसा दिया गया था, इसके बावजूद 15 महीने से अधिक समय गुजर गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस बात को ध्यान में रखते हुए यूनियन का भरोसा मिस्त्री पर से उठ गया है, जो जानबूझकर भ्रमित कर रहे थे।”

पत्र में कहा गया, “प्रबंधन और कर्मचारी अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि एक संतुलित समीकरण के दोनों पक्ष हैं।”

LIVE TV