टाटा प्रमुख एन. चंद्रशेखरन पर रीझा उद्योग जगत, जताई ये उम्मीदें

टाटा प्रमुखनई दिल्ली| नए टाटा प्रमुख बने नटराजन चंद्रशेखरन में विश्वास जताते हुए उद्योग जगत ने शुक्रवार को उनकी जमकर तारीफ की। उद्योग जगत ने कहा कि उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “हमें भरोसा है के टाटा समूह के नए प्रमुख सभी हितधारकों का ख्याल रखेंगे, जिनमें अल्पसंख्यक शेयरधारकों समेत उन मूल्यों और लोकाचार का भी ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए यह दुनिया की सबसे अधिक सम्मानित समूह है।”

53 वर्षीय चंद्रशेखरन ने टाटा समूह में 30 साल बिताए हैं और वे 103 अरब डॉलर के वैश्विक साम्राज्य वाली इस कंपनी के 148 साल के इतिहास में पहले गैरपारसी प्रमुख हैं।

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, “चंद्रशेखरन को भारतीय कारोबार जगत में टाटा समूह की नेतृत्व क्षमता को कड़वाहट भरे अतीत से प्रभावित हुए बिना उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी दी गई है। हमें यकीन है कि उनके नेतृत्व में समूह तेजी से पुराने मुद्दों को निपटा पाएगा।”

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के अध्यक्ष नौशाद फोर्ब्स ने कहा, “दुनिया की सबसे अधिक बाजार मूल्य पैदा करने वाली कंपनियों में से एक (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के प्रमुख होने के नाते वे टाटा समूह के विकास का जबरदस्त कारक हैं और सर्वत्र प्रशंसित और सम्मानित है।”

एंजेल ब्रोकिंग के प्रमुख (रिसर्च और ऑटोमेटिक रिपोर्ट क्वेरी) वैभव अग्रवाल ने कहा, “एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब टाटा संस को एक मजबूत और परिणाम उन्मुख नेतृत्व की जरूरत थी। चंद्रशेखरन को अधिग्रहण और निर्यात का मजबूत अनुभव है जिससे टाटा संस को अतीत में भी विदेशी अधिग्रहण में लाभ मिला है।”

LIVE TV