जौनपुर में मां ने मासूम को नदी में फेंका, मछुआरों ने बचाया

जौनपुर में मां जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में मां ने तीन साल के बच्चे को चंदवक पुल से गोमती में फेंक दिया। खुशकिस्मती से वहां मौजूद गोताखोरों ने महिला की यह करतूत देख ली और बच्चे को सकुशल बचा लिया। उधर पकड़े जाने पर महिला का कहना है कि कुछ बदमाशों ने पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देते हुए ऐसा करने को कहा था, इसलिए उसने ऐसा किया। महिला वाराणसी की रहने वाली है।

बताते हैं कि सोमवार सुबह जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र स्थित चंदवक पुल पर वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के मदनाबीर गांव की रहने वाली महिला गीता यादव ( रामकृत की पत्नी) आई और अपने तीन साल के बेटे को पुल से गोमती नदी में फेंक दिया। संयोग से वहां मौजूद मछुवारों ने बच्चे को देखा और बचा लिया। बच्चे के बचाए जाने पर गीता पुल पर ही खड़ी रही।

जब ऐसा करने के बारे में गोताखोरों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि दो लोग मुंह बांधे घर आए और धमकी दी कि बच्चे को नदी में फेंक दो, नहीं तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। डर के चलते उसने ऐसा किया है। लोगों ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया और सूचना परिवार के लोगों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन महिला व बच्चे के साथ लेकर घर वापस चले गए। पुलिस को इस मामले की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

LIVE TV