अद्भुत और अनोखा चर्च, जिसे दिया गया जूते का आकार, जानिए इस का रहस्य

जूते के आकार का चर्चनई दिल्ली: आपने शायद ही कभी सोचा होगा किं जूते के आकार का चर्च भी हो सकता हैं. अगर नहीं तो हम आपको आज एक ऐसी ही चर्च के बारे में बताने जा रहे हैं. ताईवान के बुदाई कसबे में जूते के आकार का चर्च बनाया गया है. धातु और नीले कांच से बना यह चर्च किसी बड़े ऊंची एड़ी के जूते के आकार सा बनाया गया है. यह जूता पानी पर चलता हुआ सा प्रतीत होता है. 17 मीटर ऊंची इस सरंचना में हजारों सरिये और सैंकड़ों नीले कांच के टुकड़े लगे हैं. इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है

जूते के आकार का चर्च, जाने पूरा पैमाना

यह सिन्ड्रेला की कहानी से प्रेरित होकर धातु और नीले कांच से एक चर्च तैयार किया गया है। जो एक ऊंची एड़ी के जूते के आकार का हैं। यह चर्च 5 फीट लंबा और 36फीट चौड़ा है। इस चर्च को पूरा बनाने में करीब 320 ग्लास के टुकड़े का उपयोग किया गया है। इस चर्च को बाहर से ही नहीं अंदर से भी पूरी तरह से निखारा गया है। इस चर्च पर नव जोड़ों के बैठने के लिए कुर्सियां, बिस्किट्स केक और ताश के पत्तों का पूरा इंतज़ाम किया गया है। इसकी खूबसूरती को देखकर लोग इस चर्च को बनाने वाले कलाकार को याद करते है, जिसकी कलाकारी काबिले तारीफ है

बताया जाता है किं यह चर्च बनाने का प्रमुख उद्देश्य यहां की महिलाओं का सपना पूरा करना था । इन्ही सपनो को पूरा करने के लिए यहां की सरकार ने इस अद्भुत चर्च का निर्माण करवाया था ।

LIVE TV