जिस लैब से फैला कोरोना, उसी को चीन ने अवार्ड के लिए किया नामित

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में एक साल से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। लाखों जाने ले चुका यह वायरस चीन स्थित वुहान लैब से निकलने की बात सामने आ रही थी। पहला केस भी वुहान में पाया गया था। वहीं हैरान करने वाली बात है कि इस विवादित लैब को चीन ने अवार्ड के लिए नामित कर दिया है।

चीन ने वुहान की विवादित लैब को चाइनीज अकाडमी ऑफ साइंसेज ने कोविड-19 पर बेहतरीन रिसर्च करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए सबसे बड़े अवार्ड देने के इरादे से नामित किया है। रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि चीन की अकाडेमी ऑफ साइंसेज की तरफ से कहा गया है कि इस लैब द्वारा किए गए महत्वपूर्ण रिसर्च की बदौलत ही कोरोना वायरस की उत्पत्ति, महामारी विज्ञान और इसके रोगजनक मैकनिज्म को समझने में मदद मिली है।

इसके परिणाम से ही कोरोना वायरस के खिलाफ दवाओं और वैक्सीन को बनाने का रास्ता साफ हुआ है। वुहान लैब ने महामारी के प्रसार को रोकने और बचाव के लिए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और तकनीकि समर्थन मुहैया कराया। अकाडेमी के अनुसार वुहान इंस्टीट्यूट ऑप वायरोलॉजी के रिसर्च ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और कोरोना की काट यानी कोरोना की वैक्सीन बनाने की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

LIVE TV