जिले में पथराव के बाद सड़कों पर आखिर पसरा है सन्नाटा?

मुरादाबाद। नवाबपुरा में डॉक्टर और नर्स पर पथराव किया गया। लगातार दिनों से मुरादाबाद की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। क्वारंटीन किए गए लोगों के घरों में काफी शांति है।

पथराव की घटना

घटना की असल वजह पूछने पर सब चुप्पी साध जाते थे। असल मुद्दे पर चर्चा न कर किसी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका जमात से दूर-दूर तक का कोई वास्ता नहीं था। पुलिस की तारीफ भी लोग कर रहे थे। शुक्रवार को भी मोहल्ले की अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा।
ड्रोन से खंगाली जा रही हैं पत्थरबाजों की तस्वीरे,खुले कुछ चौंकाने वाले राज…

क्वारंटीन व कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ-साथ घटना के अधिकांश आरोपियों के घर के दरवाजों पर ताला लटका नजर आया। मोहल्ले के रहने वाले अधिकांश लोगों के घरों के दरवाजे भी पूरे दिन लगभग बंद ही नजर आए और घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। घटना स्थल के पास रहने वाले सैयद अली भी घटना क्यों घटी, और उसका दोषी कौन है, पूछने पर चुप्पी साध गए।
हां इतना जरूर कहा कि जो भी हुआ, जिसने भी ऐसा किया गलत किया। कुछ लोगों की वजह से पूरा मोहल्ला बदनाम हो रहा है। यह भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिस व्यक्ति की मौत हुई उनका व उनके परिवार का जमात और जमाती से कोई ताल्लुक नहीं था। यह जरूर कहा कि एक्सपोर्टर होने के नाते वह अक्सर विदेशों में जाया करते थे।

LIVE TV