जिले में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले आए सामने, 24 जून तक हॉटस्पॉट घोषित

जिले में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो सदर ब्लॉक के खगईजोत गांव में लौटै प्रवासी व एक नगर पंचायत पचपेड़वा का सफाई कर्मी है। पॉजिटिव मरीजों को एल-1 अस्पताल जिला मेमोरियल चिकित्सालय में शिफ्ट किया जाएगा। सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 47 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 30 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 16 केस एक्टिव हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। उधर उतरौला के मनकापुर मार्ग पर स्थित नर्सिंग होम के चिकित्सक व स्वीपर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए है। इसमें होम क्वारंटाइन के बाद चिकित्सक द्वारा जिन सात मरीजों को ब्लड जांच के लिए एक पैथालॉजी भेजा था। उनका भी सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। साथ ही पैथालॉजी को बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने नर्सिंग होम संचालक की लापरवाही की रिपोर्ट सीएमओ को दे दी है। उतरौला सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि चिकित्सक व स्वीपर को 30 मई को ही क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन चिकित्सक ने क्वारंटाइन अवधि में भी सात मरीजों को नगर के एक पैथालॉजी पर जांच के लिए भेजा था। पैथालॉजी के चार कर्मचारियों का सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। नर्सिंग होम संचालक के लापरवाही की रिपोर्ट सीएमओ को दी है। निर्देश मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 24 जून तक हॉटस्पॉट घोषित :

– एडीएम अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि उतरौला स्थित रजा नर्सिंग होम के दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 400 मीटर में हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। जो 24 जून तक लागू रहेगा। कहाकि कस्बा उतरौला के सामने गली में उत्तर तरफ लालगंज, रजा नर्सिंग होम के पश्चिम गली व आसाम रोड चौराहा पुलिस बूथ उतरौला को सील कर दिया गया है। आमजन का आवागमन रोक दिया गया है। एसडीएम एके गौड़ व तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य को तैनात किया गया है।

LIVE TV