‘जिम ब्रिडेंस्टाइन’ के नाम पर लगी मुहर, बनेंगे नए नासा प्रमुख

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप द्वारा नामित प्रतिनिधि जिम ब्रिडेंस्टाइन के अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का प्रमुख होने पर मुहर लगा दी है। सीनेट में गुरुवार को ब्रिडेंस्टाइन के पक्ष में 50 मत और प्रतिपक्ष में 49 मत पड़े। ब्रिडेंस्टाइन नासा के 13वें प्रमुख होंगे।

मोदी की टिप्पणी पर चीन ने किया पाकिस्तान का बचाव

डोनाल्ट ट्रंप

अमेरिकी नौसेना रिजर्व में पायलट रहे और टुलसा एयर एंड स्पेस म्यूजियम के पूर्व कार्यकारी निदेशक रह चुके ब्रिडेंस्टाइन 2012 में ओकलाहोमा के पहले कांग्रेस डिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में चुने गए।

कतर में विदेशियों के लिए संपत्ति अधिग्रहण कानून पारित

नासा के कार्यवाहक प्रशासक रॉबर्ट लाइटफुट ने एक बयान में कहा, “हमारी टीम का नेतृत्व करने के लिए ब्रिडेंस्टाइन के नामांकित होने पर मुझे खुशी है। मैं एक सहज परिवर्तन सुनिश्चित करने और नासा टीम द्वारा किए जा रहे शानदार काम को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।”

ब्रिडेंस्टाइन ने कहा, “नासा के प्रशासक के रूप में काम करने के लिए अमेरिकी सीनेट द्वारा चुना जाना सम्मान की बात है।”

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट किया, “नासा के अगले प्रशासक के रूप में चुने जाने पर ब्रिडेंस्टाइन को बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के नेतृत्व में अमेरिका अंतरिक्ष में एक बार फिर आगे बढ़ेगा।”

LIVE TV