जिनके दामाद किसानों की जमीन खा जाएं, वह दूसरों की जमीन क्या खाक बचाएंगे : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनके दामाद किसानों की जमीन खा जाएं, वो दूसरे किसानों की जमीन क्या बचाएंगे। आपको बता दें कि इस दौरान स्मृति ने सिर्फ वाड्रा पर ही नहीं बल्कि बिना नाम लिये राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उन पर हमलावर होते हुए कहा कि कोई भी नहीं बता सकता कि वह कब छुट्टियों पर चले जाएं।

आपको बता दें कि स्मृति मोरबी से बीजेपी के उम्मीदवार बृजेश मेरजा के लिए प्रचार करने पहुंची हुई थीं। ज्ञात हो कि मोरबी गुजरात की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक हैं। जहां 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। ईरानी ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब फैसला करने का वक्त आ गया है कि आपका नेता कौन है वह एक शख्स या एक परिवार? स्मृति ने कहा कि अगर आप एक परिवार के मोह में अंधे हैं तो गरीबों और मध्यमवर्ग के नागरिकों का दुख नहीं समझ सकते हैं। कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है इसलिए मुझे आश्चर्य है कि वह मोरबी के लोगों की मदद कैसे कर पाएगी?

LIVE TV