जानिए PUBG पर लगा प्रतिबंध , सामने आई चौंकाने वाली वजह…

लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी पर अरब देश जॉर्डन ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस तरह जॉर्डन पबजी पर बैन लगाने वाला पांचवा देश बन गया है। बता दें कि इससे पहले इराक, नेपाल, भारत (गुजरात) और इंडोनेशियाई प्रांत आचे में पबजी मोबाइल पर बैन लग चुका है।

बतादें की जॉर्डन में पबजी पर प्रतिबंध को लेकर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पबजी मोबाइल गेम बहुत ही हिंसक है और इससे देश के नागरिकों पर नकात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

खेसारी लाल यादव का ‘ललकी ओढ़निया’ का वीडियो यूट्यूब पर हुआ सुपरहिट

लेकिन हालत यह हो गई है कि लोगों ने पबजी की चक्कर में किताबें पढ़ना छोड़ दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पबजी मोबाइल बच्चों को बर्बाद कर रहा है। बच्चे घंटों पबजी खेल रहे हैं।

दरअसल आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने संस्थान में पबजी खेलते हुए पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि भारत में पबजी की चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है और कईयों ने अपने ही घर में पबजी खेलने के लिए फोन खरीदने के लिए चोरियां तक की हैं।

वहीं मनोवैज्ञानिकों की मानें, तो पबजी गेम खेलने से सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस गेम से बच्चे हिंसक और चिड़चिड़े हो रहे हैं। साथ ही गेम का प्रभाव उनकी आंखों पर भी पड़ रहा है और इसके अलावा वे मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।

 

LIVE TV