जानिए 12 सितंबर से आरंभ होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव …

छात्र संघ का चुनाव दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 सितंबर को होने वाला हैं. वहीं इस चुनाव कि नोटिफिकेशन जारीहो चुकी हैं. बतादें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार 4 सितंबर तक नामांकन किया जायेगा.

 

 

बतादें कि 12 सितंबर को वोटिंग होगी. हालांकि, अभी काउंटिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि वोटिंग के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी.चुनाव के लिए आचार संहिता की घोषणा पहले ही कर दी गई थी.

नदियों में उफान हलकान में जान : औरैया में यमुना के पानी से मचा हाहाकार…

वहीं तारीख के ऐलान के बाद आचार संहिता प्रभावी हो गई है. चुनाव में छपी प्रचार सामग्री पर रोक है, केवल हाथ से लिखी हुई सामग्री ही उपयोग की जा सकती है. आचार संहिता के मुताबिक प्रत्याशी चुनाव में 5 हजार रुपए ही खर्च कर सकता है. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए यह भी जरूरी है कि उनकी हाजिरी कम से कम 75 फीसदी हो. उम्र 16 अगस्त तक 17 से 22 साल तक होनी चाहिए.

दरअसल उम्मीदवार एक साथ दो पदों पर चुनाव नहीं लड़ सकता. साथ ही प्रत्याशी प्रचार के लिए लाउडस्पीकर और गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. पिछले चुनाव में ABVP ने डूसू चुनाव में तीन पदों पर जीत दर्ज की. वहीं, NSUI को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई. इसके अलावा गठबंधन में लड़े लेफ्ट और आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई को डूसू चुनाव से खाली हाथ लौटना पड़ा.

 

LIVE TV