जानिए कौन है सना रामचंद, पहली हिंदू लड़की जो बनी पाकिस्तान की असिस्टेंट कमिश्नर

पाकिस्तान की डॉक्टर सना राम चंद सबसे बड़े प्रशासनिक परीक्षा पास कर अफसर बनने जा रही हैं। हालांकि उनका यह सफर इतना आसान नहीं थी। वह माता-पिता के खिलाफ जाकर परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। परीक्षा में रुकावट न आए इसलिए उन्होंने सारे सामाजिक संबंधों को खत्म कर दिया था। नौकरी नहीं छोड़ सकती थी इसलिए 12 घंटे अस्पताल में काम करने के बाद वह लाइब्रेरी में अपनी पढ़ाई करती थी।

सेंट्रल सुपीरियर सर्विस(सीएसएस) परीक्षा में सफलता के बाद सना का नाम पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए सुझाया गया। प्रक्रिया की शुरुआत में सना को असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में नियुक्ति मिल सकती है। आपको बता दें कि सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (सीएसएस) की लिखित परीक्षा 2020 में कुल 18,553 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर केवल 221 अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों में महिलाओं या लड़कियों की संख्या 79 थी। जिसमें सना चयनित होने वाली पहली हिंदू लड़की बन गईं हैं। बता दें इस बार परीक्षा में टॉप करने वाली भी एक महिला ही हैं, जिनका नाम माहीन हसन हैं।

मीडिया रिपोर्टस में सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में स्थित कस्बा चक की रहने वाली सना के हवाले से बताया गया है कि सिंध में हिंदुओं की आबादी तकरीबन 20 लाख है। इस क्षेत्र में पारंपरिक रूप स से लड़किया स्वास्थ्य या शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियां करती हैं। इसी कड़ी में सना ने भी चांडका मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस करने के बाद सिविल अस्पताल ज्वाइन किया था। इसी के साथ सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांट में यूरोलॉजी में एफसीपीएस कर रही थी।

सना ने 2019 में सीएसएस परीक्षा पास करने का लक्ष्य तय किया था। हालांकि उनके माता-पिता इसलिए तैयार नहीं ते। उन्होंने मां को मनाया और सपनों को पूरा करने के लिए मौका मांगा। सना कहती हैं कि उन्होंने अपने मोबाइल से सभी सोशल मीडिया अकाउंट हटा दिए। मोबाइल में ही सारे ई-बुक्स डाउनलोड कर ली। वह कहीं भी जाती थी तो रास्ते में बुक खोलकर पढ़ने लग जाती थी। सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक अस्पताल में नौकरी करने के बाद पढ़ाई करती थी। दिन में मुश्किल से 5-6 घंटे की नींद कर कर पाती थी। पहले ही प्रयास में उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल होने लगी। सब लोग सना की इस मेहनत को सराहने लगे। यह सब देख माता-पिता खुश हो गए और साक्षात्कार के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जिसके बाद सना ने दोनों परीक्षाएं पास कर लीं।

LIVE TV