जानिए इस एक जगह छोड़, देश में कहीं भी PM नरेंद्र मोदी से बहस करने को तैयार हैं राहुल गांधी…

 नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती देते आ रहे हैं. शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आजतक’ के एक सवाल पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां चाहें डिबेट कर लें।

राहुल गाँधी

 

 

 

 

वहीं 10 मिनट के लिए ही सही , बस मैं अनिल अंबानी के घर नहीं जाऊंगा, बाकी जहां चाहे वह बहस कर लें। जहां राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को रोजगार, किसान और राफेल जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा  हैं।

 

Video : डॉक्टर की कमी से जूझ रहे है ये अस्पताल…

 

राहुल गांधी अक्सर अपनी रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी द्वारा अनिल अंबानी को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते आए हैं ,  कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, देश के गरीबों का पैसा पीएम मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाला है ,  वह राफेल डील की जांच की मांग करते आए हैं।

 

लेकिन राहुल गांधी की कहनी है कि पीएम मोदी ने सभी नियमों को दरकिनार करके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है। जहां पीएम मोदी की जांच होनी चाहिए।

 

दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी. वहां कार्यवाही चल रही है और मैंने उस कार्यवाही के बार में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है। लेकिन मुझसे गलती हुई तो मैंने माफी मांग ली  हैं। जहां चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है। साथ ही इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी मांग रहा हूं।

 

देखा जाये तो राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है।

 

वहीं देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है। लेकिन नरेंद्र मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है. हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे।

 

LIVE TV