जानिए अब बहुत जल्द ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मैसेज पढ़कर सुनाएगा गूगल असिस्टेंट…

सोशल मीडिया में अधिकतर व्हाट्सएप और टेलीग्राम, इन्स्टाग्राम के साथ -साथ फेसबुक का भी लोग अधिकतर इस्तेमाल करते हैं. बतादें कि अब बहुत जल्द ही गूगल असिस्टेंट अब व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मैसेज भी आपको पढ़कर सुनाएगा।

 

वहीं गूगल असिस्टेंट के नए अपडेट के बाद यूजर बोलकर मैसेज का रिप्लाई भी कर पाएंगे। बड़ी बात यह है कि आपके सिर्फ कहने भर से गूगल असिस्टेंट किसी का नंबर ब्लॉक भी कर देगा।

खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मैसेज पढ़ने के अलावा गूगल असिस्टेंट यह भी बताएगा कि मैसेज के साथ फोटो, वीडियो या कोई फाइल अटैच है या नहीं, हालांकि गूगल असिस्टेंट फोटो, वीडियो और फाइल को ना ही ओपन करेगा और ना ही डाउनलोड।

दरअसल वैसे यूजर चाहे तो गूगल असिस्टेंट को ‘रीड माय मैसेज’ वॉयस कमांड देकर मैसेज पढ़वा सकता है। गूगल असिस्टेंट का यह फीचर उनलोगों के लिए बहुत फायदे का साबित होगा जो अक्सर ड्राइविंग करते हैं। गूगल का यह फीचर अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में काम करेगा।

 

LIVE TV