जहर खुरानी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा,जाने पूरी बात

रिपोर्ट – अनुज कुमार शर्मा

स्थान – उत्तराखंड की सीमांत टनकपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी है बड़ी सफलता दिल्ली व देहरादून से हल्द्वानी और टनकपुर के लिए चलने वाली रोडवेज बसों में जहर खुरानी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के नेपाली मूल के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेशानुसार उक्त घटनाओ के अनावरण हेतु कोतवाली टनकपुर एवं एसओजी की टीम को निर्देशित किया गया था।उत्तराखड़

उक्त टीम द्वारा  मुखबिर तंत्र को सतर्क कर सुरागरसी करते हुए सादे वस्त्रों में पुलिस के जवानों को अलग-अलग बसों में भेजा गया, जाँच में पुलिस टीम को पता चला कि अभियुक्तों द्वारा दिल्ली एवं देहरादून से हल्द्वानी और टनकपुर रूट पर चलने वाली बसों में  लोगों को बहला फुसलाकर दवाइयां खिलायी जाती थी जिन दवाइयों को खाकर लोग बेहोश हो जाते थे और आरोपियों द्वारा लोगों के बेहोश होने के पश्चात लोगो का सामान और पैसा लूट लिया जाता था।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

।पुलिस को उक्त गैंग के बारे में पता चलने पर टनकपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा इनके ऊपर सर्विलांस एवं सादे वस्त्रों में पुलिस की टुकड़ी  एवं मुखबिरो के माध्यम से नजर रखी गई, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा रोडवेज स्टेशन टनकपुर से उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त चारो अभियुक्त मूल रूप से नेपाल के निवासी है तथा वर्तमान में हरिद्वार में निवास करते हैं, उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन एवं बैग तथा नशे की गोलियां बरामद की गई है, पूछताछ में पता चला कि उक्त चारों अभियुक्तों द्वारा काफी लंबे समय से जहर खुरानी  की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था, चारो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है |

LIVE TV