जल संस्थान कर्मचारी करेंगे आंदोलन

उत्तराखंड जल संस्थानदेहरादून: उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ की नेहरू कॉलोनी स्थित जल भवन में हुई बैठक में सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों का लाभ नहीं मिलने पर आक्रोश जताया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मई में जारी होने वाला अप्रैल माह का वेतन नए वेतनमान से नहीं मिला तो बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि शासन ने आदेश जारी किए थे कि निगमों में बोर्ड बैठक में सातवें वेतनमान का प्रस्ताव पास होगा। लेकिन अभी तक विभाग ने ऐसा नहीं किया, जबकि जल संस्थान लाभ का विभाग है। इस मामले में शासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसके लिए चलते चार मई से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लेना पड़ा है।

प्रदेश महामंत्री गजेंद्र कपिल ने बताया कि संगठन की प्रांतीय एवं मंडल कार्यकारिणी के चुनाव तीन मई को होंगे। बैठक में रमेश बिंजोला, जुगल किशोर शसर्मा, जीतमणी सेमवाल, धन सिंह नेगी, संजय जोशी, शिशुपाल रावत, भोपाल सिंह, शिवप्रसाद शर्मा, प्रेम सिंह रावत, एसपी सेमवाल, दाताराम रयाल, अशोक शर्मा, राजकुमार, सुमन कंडारी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

LIVE TV