जल्द ही iPhone को जाना जायेगा मेड इन इंडिया के नाम से…

लोकप्रिय टेक कंपनी Apple भारत में अपने अर्फोडेबल डिवाइस iPhone SE का निर्माण करने की प्लानिंग कर रही है और कंपनी जल्द ही मेड इन इंडिया iPhone SE 2020 पर काम भी शुरू करने वाली है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में iPhone SE का निर्माण करने पर कंपनी को फोन इंपोर्ट करने के लिए 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके बाद फोन की कीमत बेहद ही कम हो जाएगी। उम्मीद है कि मेड इन इंडिया iPhone SE 2020 बेहद ही कम कीमत के साथ भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। 

The Information वेबसाइट की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है ​कि Apple ने चीन में अपने कंपोनेंट सप्लायर से iPhone SE 2020 के लिए कंपोनेंट्स को भारत भेजने के लिए कहा है। Apple भारत में पहले से ही iPhone के पुराने वर्जन को असेंबल करता है लेकिन इसके लिए सभी कंपोनेंट्स चीन से मंगाए जाते हैं। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन​ रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले महीने यानि जुलाई में iPhone SE 2020 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने भारत में iPhone SE (2020) का निर्माण करने का फैसला इसलिए किया है ताकि नए iPhone के इंपोर्ट पर लगने वाले 20 प्रतिशत टैक्स से बचा जा सके। Apple के ताइवानी मैन्युफैक्चर कॉन्ट्रेक्ट Wistron कथित तौर पर भारत में निर्माण किए जाने वाले नए iPhone SE (2020) के लिए कंपोनेंट्स रिसीव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साल 2017 में, Apple ने इंपोर्ट टैक्स से बचने और देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में अपने कुछ iPhone मॉडल का निर्माण शुरू किया था। हालांकि, कंपनी ने अब तक केवल पुराने iPhone मॉडल का ही उत्पादन किया है।

बता दें कि Apple ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपना अर्फोडेबल iPhone SE को लॉन्च किया था। इसकी कीमत पर नजर डालें तो 64GB मॉडल की कीमत 42,500 रुपये है। जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 58,300 रुपये है। ऐसे में अगर कंपनी भारत में इस डिवाइस का प्रोडक्शन शुरू करेगी तो 20 प्रतिशत इंपोर्ट टैक्स घटने के बाद इसकी कीमत अपने आप ही कम हो जाएगी। 

LIVE TV