जर्मनी में मर्केल की सीडीयू पार्टी को क्षेत्रीय चुनाव में बढ़त

मर्केलबर्लिन। जर्मनी के क्षेत्रीय चुनाव में चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिस्टिन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी को रविवार को जीत मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, पार्टी ने सारलैंड में हुए चुनाव में 40 फीसदी वोटों से जीत दर्ज की।

समाचार एजेंसी एफे ने एग्जिट पोल के हवाले से बताया, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को 30 फीसदी वोट मिले। लेफ्ट पार्टी को 13 फीसदी वोट मिले। अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को छह फीसदी जबकि ग्रीन्स को 4.5 फीसदी वोट मिले हैं।

मौजूदा समय में सारलैंड में सीडीयू सत्तारूढ़ है। सारलैंड में हुए चुनाव को देश के आम चुनाव से पहले अग्निपरीक्षा के तौर पर देखे जा रहे हैं। देश में 24 सितंबर को संघीय चुनाव होंगे।

LIVE TV