जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आसमान में दिखी यह संदिग्ध चीज, अलर्ट जारी

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से जग जाहिर हो चुका है जिसको साबित करने के लिए वह आए दिन कुछ ना कुछ हरकत करता ही रहता है। इसी बीच जहां जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है जिसके चलते नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक संदिग्ध चीज उड़ती हुई पायी गई। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण वह सीमा के अंदर दाखिल नही हो सका। फिलहाल अभी उस उड़ती वस्तु की पुष्टि नही हो पाई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के द्वारा भेजा गया एक ड्रोन था।

यह घटना बीते रविवार को जम्मू कश्मीर के पर्वतीय जिले पुंछ के मेंढर सेक्टर में घटी। इस घटना के बाद नियंत्रण रेखा के पास अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं सैनिकों ने भी चौकसी बढ़ा दी है। यदि बात करें आधिकारिक सूत्रों की तो उसके मुताबिक यह संदिग्ध वस्तु शायद एक ड्रोन थी जिस पर सुरक्षाबलों ने गोलियां भी चलाई। इस घटना के बाद जानकारी देते मेंढर के एसडीपीओ जेड ए जाफरी ने बताया कि इलाके में सेना व स्थानीय पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यह कोई पहली घटना नही है इस से पहले भी पाकिस्तान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में ड्रोन की सहायता से हथियार गिराने की खबर सामने आ चुकी है। ऐसा ही कुछ बीते शुक्रवार को भी हुआ जब पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय सीमा में घात लगा रहे थे तभी वहां मौजूद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने उसे भगा दिया। इस वारदात के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने बीते शनिवार को भी चक फकीरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरा इलाका छान मारा लेकिन उनके हाथ हथियार , गोला-बारूद व अन्य संदिग्ध वस्तु नही लगी। वहीं पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

LIVE TV