जम्मू-कश्मीर: कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम जारी

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां प्रशासन हर रोज जागरुक यात्रा निकाल लोगों के घर-घर जाकर उनमें जागरुकता फैलाने का काम कर रहा है। इसी के साथ हर जिले में कोविड हेल्पलाइन और कोविड अस्पतालों की जानकारी दी जा रही है। यदि बात करें कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर की तो इसे लेकर उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली मौतें चिंता का विषय है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि यह वह तरीका है जिससे लोगों को बड़ी आसानी से समझाया जा सकता है।

LIVE TV