‘मन की बात’ से सर्वोपरी होगी ‘जन की बात’, अब पीएम मोदी से ऐसे करें सीधा संपर्क  

जन की बातनई दिल्ली। पीएम मोदी की ‘मन की बात’ के बाद अब ‘जन की बात’ शुरू हो गई है। सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से ही राय जानना चाहते हैं। जिसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीन साल पूरे करने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इसमें खास बात यह होगी कि अपने मन की बात बताने के बाद अब मोदी ‘जन की बात’ के जरिए लोगों से मोदी का फीडबैक लिया जाएगा। कई जगह ऐसी हैं जहां इसे अलग नाम दिया गया है। मोदी फेस्ट नाम से भी (मेकिंग आफ डेवलप्ड इंडिया फेस्ट) का आयोजन किया गया है।

इन आयोजन स्थलों पर जन की बात के लिए खास इंतजाम होगा। आयोजन स्थल पर मोदी सरकार की योजनाओं के एप डाउनलोड करने की व्यवस्था होगी और जनता को सुविधा होगी कि वह सीधे प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकें।

मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गैर भाजपा शासित राज्यों में पहुंचाने का जिम्मा पार्टी के मुख्यमंत्रियों पर होगा। 26 मई से 15 जून के बीच केंद्रीय मंत्रियों और पदाधिकारियों समेत लगभग साढ़े चार सौ नेता मैदान में होंगे। 20 दिन की अवधि में 900 कार्यक्रम होंगे।

खुद प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी से संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह रायपुर, केरल, पोर्ट ब्लेयर और अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार की राजधानी पटना में होंगे। राजनाथ सिंह मुंबई और जयपुर जाएंगे तो अरुण जेटली बेंगलुरु और अहमदाबाद में रहेंगे।

LIVE TV