छोटे कपड़े पहनने पर ट्रोल हुई थीं न्यासा , अजय देवगन जताई नाराज़गी

मुंबई : सोशल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व की वजह से पैपराजी कल्चर को भी बूस्ट मिला हैं। वहीं सेलेब्स की हर गतिविधि मीडिया के कैमरे में कैद हो जाती हैं। देखा जाये तो ऐसे में स्टारकिड्स को भी मीडिया अटेंशन मिल रहा हैं। लेकिन एक्टर अजय देवगन को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि उनके बच्चों की एक्टिविटी को कैप्चर किया जाए। वे चाहते हैं कि पैपराजी बच्चों को अकेला छोड़ दें।

काजोल

बता दें की अजय देवगन का कहना हैं की मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि वे कम से कम बच्चों को कैप्चर करना बंद करें।  क्यों फेमस पैरेंट्स के बच्चे होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है? मुझे लगता है कि कोई भी बच्चा पैपराजी के सामने सहज नहीं है। उन्हें स्पेस चाहिए। वे नहीं चाहते कि जब भी वे घर से निकले तो प्रॉपर ड्रेसअप होकर निकले। जहां ये गलत है जब ऐसी चीजें होती हैं।

 

Video : लोकसभा चुनाव के मतदान में राजनाथ शाह समेत जुटेंगे कई दिग्गज नेता

दरअसल न्यासा देवगन को ज्यादातर उनके आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हैं। जहां पिछले दिनों न्यासा को पैंट ना पहनने पर ट्रोल किया गया था। अपनी बेटी न्यासा की चिंता करते हुए अजय देवगन ने कहा- ”न्यासा अभी सिर्फ 14 साल की है और मुझे लगता है कि कई बार लोग ये भूल जाते हैं और बेहूदा बात करते हैं। न्यासा ने लॉन्ग शर्ट भी पहनी थी और शॉर्ट्स भी। अब क्योंकि शर्ट की लंबाई की वजह से शॉर्ट्स नहीं दिखे तो लोगों को न्यासा को ट्रोल करने का मौका मिल गया।

LIVE TV