छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज का शिकायत, आखिर कौन है आरोपी

रिपोर्ट-अमर सदाना

पखांजुर, छत्तीसगढ़। महिला के लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बांदे थाना प्रभारी रौशन कौशिक ने आरोपी वनरक्षक के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

छेड़खानी के मामले में

बता दे प्राप्त जानकारी के अनुसार पीवी 102 कृषकनगर में छेड़खानी मामले में वन विभाग  के अधिकारियों ने ग्रामीणों से साठ गाठ करते हुए आपस में ही मामले निपटाने का प्रयास किया। जबकि मंगलवार को पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाईं थी । गंभीर मामला को देखते हुए पुलिस ने आरोपी वनरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है।  थाना प्रभारी ने बतलाया की जल्द ही आरोपी की पतासाजी की जाएगी।

क्या सारा की वजह से कैंसिल किया कार्तिक ने कटरीना के साथ एक इवेंट में जाना?

10 से 12 (अधिकारी/वन रक्षक)  ड्यूटी छोड़कर सरकारी वाहन को निजी उपयोग में लाकर ग्रामीणों ने की मीटिंग में सम्मिलित होने गए थे । अपने अपने बिट सर्किल से वन रक्षको के नदारद रहने पर तस्करों ने इसका भरपूर फायदा उठाया । ड्यूटी से अनुपस्थित वनरक्षको पर वन विभाग के अधिकारी कार्रवाही नही कर रहा । रेंजर दिलाप सिन्हा की कृपादृष्टि उन पर लगातार बनी हुई है।

इस मामले पर एसडीओ फारेस्ट भानुप्रतापपुर रामसिंह मंडावी से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कॉल ही रिसीव नही की ।

 

 

 

LIVE TV